हरिद्वार। लक्सर के वार्ड नंबर 6 में स्थित एक घर में बीती रात चोर घुस आया। चोर को कुछ हाथ नहीं लगा तो उसने छत पर रखे गमले में पेशाब कर दिया। चोर की यह शर्मनाक हरकत घर की छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी चोर को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक डीजे संचालक का वार्ड नंबर 6 में घर है। बीती रात एक चोर उनकी घर की छत पर चढ़ आया। काफी देर तक चोर छत पर घूमता रहा। उसे घर में घुसने का रास्ता नहीं मिला तो उसने छत पर रखे गमले में पेशाब कर दिया। डीजे संचालक ने सीसीटीवी में चोर को देखकर तुरंत पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कर फरार हो चुका था। पुलिस द्वारा वायरस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जोर की पहचान कराई जा रही है।