अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। 14 फरवरी से हरिद्वार में शारदीय कांवड़ यात्रा की शुरुआत होने वाली है। शारदीय महाशिवरात्रि से पहले बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचेंगे। हर साल चिड़ियापुर बॉर्डर से भी लाखों कांवड़ियों की आवाजाही होती है इसलिए श्यामपुर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर पुख्ता तैयारी की है।

गुरुवार शाम श्यामपुर थाने में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में होटल ढाबा संचालकों के साथ ही एसपीओ भी मौजूद रहे। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने सभी होटल ढाबा संचालकों को कांवड़ यात्रा के दौरान नॉन वेज न बेचने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही होटल ढाबों पर काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन कराने को भी कहा गया। इतना ही नहीं सभी होटल ढाबा संचालकों को बोर्ड पर संचालक का नाम और रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लिखने के निर्देश भी दिए गए। होटल ढाबों में सीसीटीवी और व्यवस्थित पार्किंग बनाने के लिए भी कहा गया।

सभी लोगों ने कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस का सहयोग करने और दिए गए निर्देशों का पालन करने की सहमति जताई है।

श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शारदीय कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा को संपन्न कराया जाएगा।