लक्सर, हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव से 15 वर्षीय नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम वाजिद है जो नाबालिक लड़की को लेकर जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी को भगवानपुर के पास बढ़कला फ्लाईओवर से दबोच लिया गया। आरोपी के कब्जे से नाबालिक को भी छुड़ाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जैसे ही आठ फरवरी को नाबालिक के लापता होने की सूचना मिली थी, तत्काल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। आरोपी कई दिनों तक गांव के आसपास खेतों में छिपता छिपाता रहा। पुलिस, पीएसी और डॉग स्क्वायड द्वारा दबिश दी जा रही थी। गन्ने के खेतों ने ड्रोन कैमरों से छानबीन की जा रही थी। पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद आरोपी पैदल पैदल ही भगवानपुर की तरफ पहुंच गया था और ट्रक में बैठकर जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था।

आरोपी बजिद जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था लेकिन भगवानपुर से गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है और कोर्ट में पेश किया गया है। साथ ही नाबालिक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
गौरतलब है कि मामला दो समुदायों से जुड़ा था, इसलिए गांव में दो पक्षों के बीच पथराव तक हो गया था। लगातार हिंदूवादी संगठनों द्वारा नाबालिक की बरामदगी की मांग की जा रही थी। लिहाजा पुलिस, पीएसी और डॉग स्क्वाड की टीम गांव में डेरा जमाए हुई थी। गन्ने के खेतों में कांबिंग की है, ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई और आसपास लगे 300 सीसीटीवी कैमरे तक खंगाले गए। इस बीच हिन्दू महापंचायत तक का ऐलान कर दिया था। मगर पुलिस की सूझबूझ से न सिर्फ आरोपी गिरफ्तार किया गया बल्कि नाबालिक के बरामद होने के बाद हिंदू पंचायत तक को टाल दिया गया है।
पुलिस टीम-1– सीओ लक्सर नताशा सिंह 2- कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण 3-व0उ0नि0 मनोज गैरोल 4-उ0नि0 नरेन्द्र सिह 5-उ0नि0 लोकपाल परमार 6-उ0नि0 नवीन सिंह चौहान 7-म0उ0नि0 डिम्पल जोशी 8-हे0कानि0 विनोद कुमार 9-हे0कानि0 रियाज अली 10-हे0कानि0 पंचम प्रकाश 11-कानि0 अमित रावत 12-कानि0 संजय पंवार 13-कानि0 विरेन्द्र 14-कानि0 सचिन तोमर 15-कानि0 ध्वजवीर सिंह 16-म0कानि0 रीतू शर्मा