हरिद्वार। खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय के बाहर अज्ञात लोगों ने रात के अंधेरे में फायरिंग की और फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। रुड़की में मुकदमा भी दर्ज किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए गए है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने आज इस मुकदमे की जांच IPS अधिकारी जितेंद्र मेहरा को सौंपी है। उम्मीद है कि जितेंद्र मेहरा इस केस का जल्द खुलासा करेंगे। क्योंकि वो एक तेज तर्रार अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले दिनों कई बड़ी घटनाओं का खुलसा किया है।
“यह काफी गंभीर प्रकृति का मामला है, क्या पुलिस का कोई लैप्स था या और कोई कारण, मेरे द्वारा प्रकरण में जांच बैठाई गई है, जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई करेंगे – प्रमेंद्र सिंह डोबाल एसएसपी हरिद्वार”