अनिल शर्मा , लालढांग
हरिद्वार। नशे जैसी बुराई को जड़ से मिटाने के लिए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा नशामुक्त शहर नशामुक्त गांव अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत लालढांग चौकी में ग्रामीणों की बैठक बुलाई गई। चौकी प्रभारी गगन मैठाणी ने ग्रामीणों को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी और नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई में पुलिस का सहयोग भी मांगा। साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि यदि गांव में कोई भी व्यक्ति नशे का काला कारोबार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दो दिन पहले हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जनपद के सभी थानेदारों की औचक मीटिंग बुलाई थी और सख्त निर्देश दिए थे कि जागरूकता अभियान, सत्यापन अभियान और चेकिंग अभियान चलाए जाएं। एसएसपी के निर्देश के अनुपालन में लालढांग चौकी में बैठक बुलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।