अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार। हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में हाइवे पर कांवड़ियों का रेला उमड़ रहा है। बड़ी संख्या में शिवभक्त उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों से गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे रहे हैं। चिड़ियापुर बॉर्डर पर पार करके कांवड़िए पैदल ही हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पहुंच रहे हैं। ऐसी स्थित में उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कांवड़ियों की सेवा भी की जा रही है।

रविवार को लालढांग चौकी प्रभारी गगन मैठाणी ने समाजसेवियों के साथ मिलकर का कांवड़ियों को पानी की बोतल और फल वितरित किए। इतना ही नहीं उन्होंने शिवभक्तों को सुरक्षित कांवड़ यात्रा का भरोसा भी दिलाया।

गगन मैठाणी ने कहा कि हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में रात दिन पुलिसकर्मी बॉर्डर पर तैनात रहकर ड्यूटी कर रहे हैं।

इस दौरान उनके साथ आलोक द्विवेदी, रोहित नेगी, रहित, नकुल, विशाल, नीरज और मनोज भट्ट आदि समाजसेवी मौजूद रहे।