लक्सर, हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश ने लक्सर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार रात करीब दस बजे पीठ बाजार के पास रेलवे फाटक की ओर जाने वाली सड़क किनारे खड़े दो यूकेलिप्टस के पेड़ अचानक तेज बारिश के कारण हाइटेंशन लाइन पर टूटकर गिर गए। जहां यह हादसा हुआ है, वहां पानी भरा है और जड़ें कमजोर होने की वजह से दोनों पेड़ टूटकर बिजली के तारों पर गिर गए। इससे आधे लक्सर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाने का कार्य शुरू कर दिया। पेड़ के तनों को काटकर लाइन से हटाया गया। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि दो घंटे में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दोनों पेड़ कई दिनों से हाईटेंशन लाइन की तरफ झुके हुए थे, लेकिन संबंधित विभाग ने समय रहते इन्हें हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की। बारिश और हवा ने खतरे को और बढ़ा दिया और बुधवार रात दोनों पेड़ आखिरकार धराशायी हो गए। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई राहगीर या वाहन नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी। वहीं विद्युत आपूर्ति बाधित होने से आधा लक्सर अंधेरे में डूबा गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार पेड़ हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया गया। लाइन की मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लाइन के आसपास खतरनाक पेड़ों की छंटाई की जाएगी।

स्थानीय निवासियों ने लक्सर नगर पालिका और विद्युत विभाग से मांग की है कि बारिश के मौसम में इस तरह के पेड़ों का निरीक्षण कर समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

