हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग के तत्वावधान में प्रेमनगर आश्रम परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट अतिथियों, शिक्षा व स्वास्थ्य जगत से जुड़े प्रतिनिधियों तथा सामाजिक संस्थाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। दिव्या प्रेम सेवा मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने सह-अध्यक्ष के रूप में भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन व समन्वयन डॉ. अश्वनी कौशिक और डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ द्वारा किया गया।
हरिद्वार के एसडीएम जितेंद्र कुमार, तहसीलदार सचिन कुमार, प्रेमनगर आश्रम के महासचिव महात्मा हरि संतोषआनंद महाराज, डीपीएस के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा, वंदे मातरम कुंज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, निर्वाचन विभाग से अमरीश चौहान, तथा आपदा प्रबंधन की ओर से मीरा रावत ने छात्र छात्राओं के साथ योगाभ्यास किया।कार्यक्रम में भारतीय योग संस्थान के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन की ओर समाज को प्रेरित करना रहा। आयोजकों ने इस अवसर पर नियमित योग अभ्यास से निरोग जीवन का संदेश दिया और सभी सहयोगी संस्थानों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
योगाभ्यास में भाग लेने वालों में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, डीपीएस, डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, वंदे मातरम कुंज और प्रेमनगर आश्रम के छात्रों व स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के प्रतिनिधियों की भी सहभागिता रही।