हरिद्वार। नजीबाबाद -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा श्यामपुर क्षेत्र स्थित पिनाका होटल के पास हुआ। कार में सवार देहरादून निवासी अतुल तिवारी (42) और सपन सिंह (30) को मामूली चोटें आईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक रुद्रपुर की एक प्लाईवुड कंपनी में मीटिंग के बाद देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान कार चालक को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी और पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाया। इसके बाद उन्हें निजी वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि हादसे में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई है। दोनों घायल खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने वाहन को मौके से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति सामान्य कर दी गई।