ब्रेकिंग हरिद्वार …..
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार।
दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सप्तऋषि की घटना।
कार सवार सुरक्षित, देर रात हुआ हादसा।
क्रेन की मदद से हाइवे से कार हटाकर खुलवाया गया जाम।
देर रात यह हादसा हुआ है। जहां सप्तऋषि के पास एक कार तेज गति में जा रही थी। अचानक कार चालक नियंत्रण खो बैठा और हाइवे से यह कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कई पलटी खाने के बाद कार भी पूरी तरह आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कार सवारों को हल्की चोटें जरूर आई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।