हरिद्वार, 01 दिसंबर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सैनी के नेतृत्व में लगातार आम आदमी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर लगातार रोज कई लोग पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं। खासकर हरिद्वार के युवा और महिला वर्ग पार्टी से ज्यादा जुड़ रहे है। इसी क्रम में रविवार शाम हरिद्वार के को वार्ड नंबर 14 में स्थित विकास कॉलोनी में इस वार्ड के भावी पार्षद प्रत्याशी सचिन प्रजापति के नेतृत्व में एवंम जिला अध्यक्ष इंजी0 संजय सैनी की अध्यक्षता में बैठक आहुत हुई। जिसमें दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर इंजी0 संजय सैनी ने कहा कि दिनांक 12.11.24 को भी इस वार्ड में मीटिंग हुई थी और मीटिंग में लोगों को पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई थीं। इसके पश्चात इस कॉलोनी के लोगों ने पार्टी के पार्षद प्रत्याशी को अपने काम बताएँ और मात्र 18 दिन में ही मेरे द्वारा इस वार्ड में पीछे स्थित एक पार्क की अपनी लेबर लगाकर और नगर निगम के माध्यम से सफाई कराई, मंदिर का फर्श डलवाया, 7 स्ट्रीट लाइट लगवाई , 8 स्ट्रीट लाइट रामघाट मंदिर पर लगाई और सड़कों की मरम्मत कराई गई।

इसी से प्रभावित होकर कल की मीटिंग में सौरभ सैनी, आलोक,संदीप,अरविंद ,चंद्र प्रकाश , हिमांशु ,विपिन ,बबलू ,छोटू, हर्षित ,बालकरण, विजय, पुष्पा ,संतोष ,सपना, सोमवती, पूजा ,मोनिका ,उषा, ममता ,सावित्री देवी, इन लोगों ने पार्टी के सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, जिला महासचिव अमरीश गिरी, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, जिला सह सचिव दयाराम, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय सैनी,गुलशन आदि मौजूद रहे।