हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार जिले के लिए गौरव का क्षण है। एडवोकेट शुभ्र रस्तोगी ने नैनीताल हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में शानदार जीत दर्ज करते हुए कोषाध्यक्ष पद हासिल किया है। शुभ्र रस्तोगी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुरबानी सिंह को 226 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर यह सफलता अर्जित की। इस पद के लिए कुल दो उम्मीदवार मैदान में थे। शुभ्र रस्तोगी की जीत की घोषणा होते ही हाईकोर्ट परिसर सहित हरिद्वार जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। अधिवक्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां देते हुए इसे मेहनत, व्यवहार कुशलता और अधिवक्ता समुदाय के विश्वास की जीत बताया।

उल्लेखनीय है कि एडवोकेट शुभ्र रस्तोगी हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी के निवासी हैं। वे एक प्रतिष्ठित विधिक परिवार से आते हैं। उनके पिता राजेश रस्तोगी, जो स्वयं एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, लंबे समय से न्यायिक क्षेत्र के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी सशक्त पहचान रखते हैं। साथ ही माता भी लक्सर में सीनियर वकील है। अपने माता पिता के अनुभव और मार्गदर्शन के साथ शुभ्र रस्तोगी ने भी कम समय में हाईकोर्ट में अपनी अलग पहचान बनाई है।

चुनाव जीतने के बाद शुभ्र रस्तोगी ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे कोषाध्यक्ष के रूप में पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने बार के हित में मिलकर काम करने का संकल्प भी दोहराया। शुभ्र रस्तोगी की इस जीत को न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि, बल्कि हरिद्वार जनपद के लिए सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।

