हरिद्वार। निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया है। इस बार भाजपा ने हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 1, सप्तऋषि से युवा नेता आकाश भाटी को अपना प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को आकाश भाटी ने सप्तऋषि क्षेत्र में विशाल जनसभा आयोजित की। इस दौरान भारी भीड़ मौजूद रही। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और मेयर प्रत्याशी किरन जैसल ने रिबन काटकर उनके कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने टिकट बंटवारे में युवा शक्ति और मातृ शक्ति को प्राथमिकता दी है। आकाश भाटी युवा हैं और निरंतर सप्तऋषि क्षेत्र में जनसेवा के कार्य करते चले रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि इस बार आकाश भाटी वार्ड नंबर एक में कमल खिलाएंगे। इतना ही नहीं रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कर नगर निगम में भाजपा का ही बोर्ड बनाने में भी सफल होंगे।

भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी किरन जैसल ने बताया कि हरिद्वार के हर वर्ग का पूर्ण समर्थन उन्हें मिल रहा है। निश्चित रूप से इस बार जनता उन्हें जीत दिलाएगी। हरिद्वार में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और साफ सफाई के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता देना उनका मुख्य उद्देश्य है। इन्हीं मुद्दों को लेकर वो चुनाव मैदान में उतरी हैं।

इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, उपाध्यक्ष आशु चौधरी समेत तमाम कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।