हरिद्वार, 18 अप्रैल 2025 – उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, 18 अप्रैल की शाम से अगले 24 घंटों के भीतर चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। हवाएं 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने इसको लेकर जनता को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जरूरी होने पर ही यात्रा करें और अनावश्यक आवाजाही से बचें। खासतौर पर पेड़ों, कच्चे निर्माणों और बिजली के खंभों से दूर रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन जनसहयोग बेहद ज़रूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मौसम की जानकारी पर नजर रखें और अफवाहों से बचें।सरकारी स्तर पर भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभागों को सतर्क किया गया है।
ऐसे करें बचाव: पेड़ और पुराने भवनों के पास खड़े होने से बचें। मोबाइल चार्ज रखें और इमरजेंसी नंबर सेव करें। खेतों या खुले इलाकों में काम कर रहे लोग तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं। बिजली गिरने की स्थिति में धातु के सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहें। सरकार ने आपदा की स्थिति में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल करने को कहा है।