हरिद्वार। SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत रावली महदूद में गुरुवार को आगामी ईद-उल-जुहा पर्व के दृष्टिगत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों, संभ्रांत व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता थाना सिडकुल पुलिस ने की। गोष्ठी में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे आगामी पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की ओर से जो भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उनका सभी को पालन करना आवश्यक है।
वक्ताओं ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और किसी समस्या या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई बनाए रखने और प्रशासन को सहयोग देने का भी आह्वान किया गया।
थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। गोष्ठी का उद्देश्य सभी समुदायों को एक मंच पर लाकर आपसी संवाद स्थापित करना और सामाजिक सौहार्द को प्रोत्साहित करना रहा।