हरिद्वार, 5 जुलाई। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शनिवार को खन्ना नगर कॉलोनी स्थित प्रेम अस्पताल के सामने एक प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस की तत्परता से मौके पर पहुंचकर कब्जा करने की नीयत से एकत्र हुए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया। लेकिन वे नहीं माने और विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद पुलिस ने मौके से 8 लोगों को हिरासत में लिया और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, इन सभी व्यक्तियों ने मौके पर जाकर प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्हें थाने लाकर शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते
- अनिल कुमार पुत्र ईश्वर पाल, निवासी नल्हेडा गुर्जर, थाना रामपुर, जिला सहारनपुर (उ.प्र.), उम्र 45 वर्ष
- शेषराज पुत्र घसीटू सिंह, निवासी ग्राम मिरगपुर, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उ.प्र.), उम्र 58 वर्ष
- सुधीर कुमार पुत्र सतवीर, निवासी मोहम्मदपुर मॉडल, थाना भोराकला, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.), उम्र 42 वर्ष
- फैजान पुत्र फरजद अली, निवासी मलीपुर रोड, पिन्जोरा, थाना कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर (उ.प्र.), उम्र 18 वर्ष
- फरजद अली पुत्र उमरद्दीन, निवासी मलीपुर रोड, पिन्जोरा, थाना कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर (उ.प्र.), उम्र 50 वर्ष
- रेखा पुत्री ओमप्रकाश, निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनी, सहारनपुर (उ.प्र.), उम्र 37 वर्ष
- अंशु शर्मा पत्नी कुलदीप शर्मा, निवासी पनियाला रोड, रुड़की, जिला हरिद्वार, उम्र 42 वर्ष
- प्रगति पुत्री लाल सिंह, निवासी शिवालिक नगर, थाना रानीपुर, जिला हरिद्वार, उम्र 26 वर्ष
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम: वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, अवर निरीक्षक पायल तोमर, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, कांस्टेबल संजय राणा, महिला कांस्टेबल सुल्ताना, महिला होमगार्ड अनुराधा, महिला होमगार्ड गुलरेज