अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार,16 नवम्बर। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रविवार शाम खुलेआम शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पूरे जनपद में छापेमारी की कार्रवाई की गई। एसएसपी के निर्देश पर श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा और उनकी टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। श्यामपुर क्षेत्र में विभिन्न होटल ढाबों और शराब के ठेकों के बाहर विशेष अभियान चलाया गया। छापेमारी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने अलग अलग जगहों से ऐसे 35 लोगों को दबोच लिया जो खुलेआम जाम छलका रहे थे। सभी को पकड़कर थाने लाया गया और सबका चालान भी काटा गया। इतना ही नहीं पुलिस ने सबकी बारात भी निकाली और हाथ में चालान थमाकर फोटो सेशन भी कराया।
साथ ही सबको भविष्य में दोबारा ऐसी गलती करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इतना ही नहीं सभी आरोपियों ने माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की बात कही।
“एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर अभियान चलाकर छापेमारी की गई और 35 लोग खुलेआम शराब पीते पकड़े गए हैं। सभी का पुलिस एक्ट में चालान काटा गया है।…..नितेश शर्मा, श्यामपुर थाना प्रभारी