हरिद्वार। हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने मकान मालिक को ही ठगी का शिकार बना डाला और सरकारी नौकरी के नाम उससे 3,70000 रुपए भी ठग लिए। आरोपी के कब्जे से कंप्यूटर, लैपटॉप के अलावा फर्जी मोहरें और कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। आरोपी का नाम हिमांशु कुमार है जो मूलरूप से कपकोट बागेश्वर का रहने वाला है। वर्तमान में वो हरिद्वार की पॉश सोसाइटी में रहकर मौज काट रहा था।

कनखल निवासी प्रतीक मदान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लॉकडाउन के दौरान हिमांशु उनके यहां किराए पर रहने आया था। इस दौरान उसने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे 370000 रुपए ठग लिए। नियुक्ति के नाम पर चंबा लोक निर्माण विभाग में अकाउंटेंट लेटर थमा दिया। जानकारी करने पर पता चला कि फर्जी नियुक्ति पत्र देकर आरोपी ने उन्हें ठग लिया है। एडवांस पैसे लेने के बाद आरोपी जुर्स कंट्री में किराए पर रहने लगा। पैसे मांगने पर वह उन्हें तरह-तरह के झांसे देने लगा। आरोपी बताता था कि उसके मुख्यमंत्री कार्यालय में अच्छे संबंध है और वह उसके रिश्तेदारों की नौकरी भी वहां लगवा देगा।
शिकार मिलते ही कनखल थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की। जानकारी करने पर पता चला कि उसने हाई कोर्ट की मोहरे भी बनवा रखी थी। उसने आगे का प्लान भी सेट किया हुआ था और प्लान के मुताबिक वह हाई कोर्ट की मोहर लगाकर नियुक्ति पर हाइकोर्ट की रोक का हवाला देने वाला था।

कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सीधा जेल भेज दिया गया है।
पकड़ा गया आरोपित-
हिमांशु कुमार पुत्र सुंदर लाल निवासी ग्राम क्वाटोली कपकोट बागेश्वर वर्तमान निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर
बरामदगी-
(1) कम्प्यूटर (सी0पी0यू0 व मॉनिटर)- 01
(2) लेपटॉप- 01
(3) मोबाइल फोन- 01
(4) फर्जी मोहरे- 02
(5) विभिन्न फर्जी दस्तावेज
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक मनोज नौटियाल- थानाध्यक्ष कनखल
2-उ0नि0 अमित नौटियाल
3-हे0 का0 जितेंद्र
5-कां0 संजू सैनी
6-कां0 सतेंद्र