हरिद्वार – हरिद्वार में निकाय चुनाव संपन्न हो गए है। सभी 14 निकायों के रिजल्ट आ गए हैं। भाजपा ने केवल हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका पर ही जीत दर्ज की है।
सभी 14 निकायों में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी …
नगर निगम हरिद्वार में भाजपा की किरण जैसल जीती
नगर पालिका शिवालिक नगर में भाजपा के राजीव शर्मा जीते
लक्सर नगर पालिका में बसपा के संजीव उर्फ नीटू की जीत
भगवानपुर नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी गुलबाहर ने मारी बाजी।
इमलीखेड़ा नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सैनी ने की जीत हासिल।
झबरेड़ा नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने की जीत हासिल।
नगर पंचायत लंढोरा से निर्दलीय प्रत्याशी नसीम ने की जीत हासिल।
नगर पंचायत पिरान कलियर से बसपा प्रत्याशी समीना बानो ने की जीत हासिल
नगर पंचायत ढंडेरा से निर्दलीय प्रत्याशी सतीश नेगी ने की जीत हासिल।
मंगलौर नगर पालिका से कांग्रेस समर्थित ने जीत हासिल की।।
रामपुर नगर पंचायत में आजाद समाज पार्टी ने जीत की हासिल।।
पाडली गुर्जर नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत की हासिल।
सुल्तानपुर नगर पंचायत में कांग्रेस की साबिया अंजुम की जीत
रुड़की नगर निगम में काउंटिंग अभी जारी …