हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार से किरन जैसल को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। काफी मंथन के बाद रविवार दोपहर को किरन जैसल के नाम की घोषणा होते ही उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। सबसे पहले पुराना रानीपुर मोड़ पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग, विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक और अनिल पुरी समेत तमाम नेताओं, समर्थकों ने फूलमालाओं से किरन जैसल का भव्य स्वागत किया।
इसके बाद शिवमूर्ति चौक पर पूर्व कैबिनेट मंत्री और नगर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल और जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने किरन जैसल का स्वागत किया।

टिकट मिलने के बाद किरन जैसल ने पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वो खरा उतरेंगी। उन्होंने बताया कि उनके पति सुभाष चंद दो बार पार्षद और वो खुद भी सभासद रह चुकी है। हरिद्वार की भौगोलिक और आर्थिक परिस्थितियों को भली भांति जानती है। विकास के मुद्दों को लेकर ही जनता के बीच जाएंगी। सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगी और निश्चित रूप से जीत भी दर्ज करेंगी।

इसके साथ ही किरन जैसल ने कहा कि पिछले कांग्रेस के कार्यकाल में जो भी विकास के कार्य नहीं हो सके, उन विकास कार्यों को कराएंगी।

गौरतलब है कि किरन जैसल के पति सुभाष चंद भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के करीबी नेता हैं। महिला ओबीसी सीट होने के बाद मदन कौशिक ने ही किरन जैसल के नाम को न सिर्फ आगे बढ़ाया बल्कि आखिरी वक्त तक पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत कर टिकट दिलाने में सफलता हासिल की।