हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण(HRDA) ने एक बार फिर से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और पांच अवैध कॉलोनियां जेसीबी की मदद से तोड़ी गई। बिना नक्शा पास कराए कॉलोनियां विकसित करने की शिकायत का संज्ञान लेकर शुक्रवार को संयुक्त सचिव के निर्देशन में बेडपुर क्षेत्र,धनौरी रोड पर निम्न अनाधिकृत कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त किया गया।

जिन पांच कॉलोनियों पर पीला पंजा चलाया गया है उनमें 1.नदीम व शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी, 2.महकार द्वारा बेडपुर, वेलकम गेस्ट हाउस के सामने लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी, 3.हितबद्ध व्यक्ती द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी, 4. अनीश द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी, 5.राव शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी

उक्त निर्माण व विकासकर्ताओं को मोके पर निर्देशित किया गया कि प्रश्नगत स्थल पर बिना नियमानुसार नक्शा स्वीकृत कराये स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना करें। यदि ऐसा किया गया तो फिर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही क्षेत्रीय अभियंताओं व अन्य कार्मिकों के साथ सम्पन्न कराई गई।