हरिद्वार, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने पदभार संभालते ही कामकाज की वास्तविक स्थिति जानने के लिए औचक निरीक्षण शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को उन्होंने सुल्तानपुर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय प्राथमिक विद्यालय का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं परखी। शुरुआत से ही सक्रिय रुख अपनाते हुए सीडीओ ने लापरवाही पर सख्त तेवर दिखाए और तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर सीडीओ ने सबसे पहले स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। शौचालय गंदा मिला तो उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करने को कहा। स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध न करा पाने पर भी फटकार लगाई और रिकॉर्ड तुरंत प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अस्पताल में एंटीवेनम की उपलब्धता पर भी विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा। मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत के दौरान डॉक्टरों की कार्यशैली और दवाइयों की उपलब्धता को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिस पर सीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की। एएनएम केंद्र में डेटा अपडेट न मिलने पर निर्देश दिए कि सभी अभिलेख नियमित रूप से अद्यतन रखे जाएं।

इसके बाद सीडीओ प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां छात्र उपस्थिति कम पाई गई। इस पर उन्होंने गंभीरता दिखाई और अभिभावकों के साथ नियमित संवाद कर उपस्थिति सुधारने को कहा। मिड-डे मील योजना की स्थिति देखी और साफ निर्देश दिए कि भोजन चार्ट के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। सीडीओ ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले में सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेगा और लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल वर्मा भी मौजूद रहे।


