हरिद्वार: चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर हरिद्वार प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बुधवार को बैरागी कैंप, चमगादड़ टापू (पंत दीप) और ऋषिकुल मैदान का संयुक्त निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है कि यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, यात्री हॉल्ट कैंप और पंजीकरण केंद्रों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि 25 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। खासतौर पर ऋषिकुल मैदान में 20 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित किए जाएंगे, साथ ही यात्रियों के ठहरने, भोजन, टॉयलेट, नहाने-धोने और वाहन पार्किंग जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि नारसन बॉर्डर, बैरागी कैंप, ऋषिकुल और चमगादड़ टापू को होल्डिंग एरिया के रूप में तैयार किया जा रहा है ताकि भीड़ बढ़ने की स्थिति में यात्रियों को कुछ समय के लिए रोका जा सके और उन्हें पूरी सुविधाएं दी जा सकें। ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कोटे को लेकर भी प्रशासन सक्रिय है। उन्होंने बताया कि कोटा 40:60 अनुपात में तय किया गया है, लेकिन भीड़ और आवश्यकता के अनुसार इसे लचीले तरीके से बढ़ाया या घटाया जाएगा।

इस मौके पर HRDA सचिव मनीष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा, PWD ईई दीपक कुमार, विद्युत ईई दीपक सैनी, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।