हरिद्वार – मंगलवार को राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयो ने प्रेस को बयान जारी कर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की माँग पर कॉरिडोर, पॉड टैक्सी पर फ़िलहाल रोक के लिए प्रदेश कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद हरिद्वार त्रिवेन्द्र सिंह रावत को धन्यवाद दिया और कहा की भविष्य मे जो भी निर्णय हो उसमे व्यापारी हितो कि ध्यान रख कर किया जाए
प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की प्रदेश व्यापार मण्डल निरन्तर सरकार से माँग करता आ रहा था की दोनो योजनाओ मे व्यापारी का अहित ना हो जाए इस बात का ध्यान रखा जाए और प्रभावित व्यापारियो के लिए सरकार की क्या मनसा है इसको भी बताया जाए पर किसी भी व्यापारी का अहित हम नही होने देगे और राज्य सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हमारी माँगा को गंभीरता से लेते हुए अभी इस पर रोक लगा कर आगे व्यापारियों का दिल जीत लिया है।
चौधरी ने कहा की दोनो योजनाए आनी चाहिए पर उसको शहर से बाहर लाया जाना चाहिए ताकि व्यापार और विकास दोनों ही चलते रहे व्यापारी हमेशा सरकार और प्रदेश के विकास के साथ खड़ा रहता है। ऐसे मे व्यापारी की आवाज़ सुन कर सरकार ने बड़ी पहल की है। चौधरी ने कहा की व्यापारी प्रदेश के आर्थिक विकास की रीढ़ माना जाता है और हमेशा किसी भी संकट के समय आगे खड़ा दिखाई देता है। अब सरकार ने भी व्यापारी का साथ दिया है राष्ट्रीय व्यापार मण्डल सदैव सरकार और प्रदेश के हित मे साथ खड़ा होगा।
धन्यवाद करने वालों मे प्रदेश महामंत्री सुदिश श्रोत्रीय जिला अध्यक्ष विनीत धीमान, महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी, शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविंदर सिंह, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, विधानसभा अध्यक्ष रानीपुर ओमप्रकाश फन्नी, जिला महामंत्री भारत तलुजा, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश बघेल, विशाल माथुर, अशोक गिरी, संगीता बंसल, स्नेहलता चौहान कुलदीप खंडेलवाल, अजीत सिरोही, संजय सिन्हा, अर्पण ग्रोवर, अनिल तेश्वर, पुष्पेंद्र गुप्ता, संजीव कुमार, विजय धिमान और अरविंद कुमार आदि शामिल हैं।