हरिद्वार, संवाददाता। सरकार और प्रशासन ने 2027
अर्द्धकुंभ मेले की तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को मुख्य सचिव आनंद बर्धन हरिद्वार दौरे पर रहे, जहां उन्होंने मेले के कोर एरिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्रस्तावित कार्यों की जानकारी मांगी। इसके बाद राज्य अतिथि गृह में कुंभ मेलाधिकारी सोनिका, डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्तावित योजनाओं पर विचार विमर्श भी किया। साथ ही श्री गंगा सभा और हरिद्वार के व्यापारी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे सुझाव मांगे। सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि सरकार की यही कोशिश है कि 2027 का अर्द्धकुंभ मेला दिव्य और भव्य हो, इसी को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। बताया कि कुंभ मेले के दौरान शाही स्नान, पेशवाई और छावनियों को लेकर अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। साधु संत जैसा भी निर्णय लेंगे उसी के अनुसार व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि हरकी पैड़ी का विस्तारीकरण नहीं बल्कि कांगड़ा घाट के विस्तारीकरण की योजना बनाई जा रही है। कुंभ मेला

हरिद्वार की आशाओं के अनुरूप होगा बस अड्डा शिफ्ट
बस अड्डे को शिफ्ट करने पर सचिव आनंद बर्धन ने बताया कि हरिद्वार शहर की आशाओं, बस अड्डे से संबंधित लोगों के साथ विचार विमर्श करने पर निर्णय लिया जाएगा। पहले चरण में लॉन्ग टर्म के निर्माण कार्यों की स्वीकृति देनी शुरू कर दी है, शॉर्ट टर्म के कार्यों पर आगे निर्णय लिया जाएगा। जाह्नवी मार्केट की शिफ्टिंग पर आनंद बर्धन ने कहा कि हरिद्वार शहर के लोगों, बाहर से आने वाले यात्रियों और धार्मिक मेलों के लिए जो भी आवश्यक और उपयोगी होगा, उसी के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे। सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर एक सिंगल कंपोनेंट नहीं है, उसमें कई तरह के कंपोनेंट हैं। उस पर एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं। कॉरिडोर को अर्द्धकुंभ के कार्यों से भी लिंक किया जा रहा है। इसमें जो कार्य कुंभ के लिए आवश्यक है, कोशिश है कि उन्हें पहले कराया जाएगा। सचिन आनंद बर्धन ने बताया कि मनसा देवी और चंडी देवी जैसे बहुत से कार्य हैं, जिन्हें कुंभ के कार्यों में प्राथमिकता से लिया जा रहा है। #कुंभ nelA

घोटाले रोकने के लिए टेक्निकल असेसमेंट होगा
सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि अर्धकुंभ मेले के जितने भी कार्य होंगे, उनमें पारदर्शिता बरती जाएगी। गुणवत्ता के लिए मेले कार्यों का पहले होगा टेक्निकल असेसमेंट होगा। घोटाले रोकने और पारदर्शिता से काम संपन्न करने के लिए बनेगी टेक्निकल असेसमेंट और ऑडिट टीम नियुक्त की जाएगी। टेंडर देने से पहले कार्यों का टेक्निकल असेसमेंट कराया जाएगा और कार्य संपन्न होने के बाद ऑडिट टीम द्वारा ऑडिट कराया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद ऑडिट होगा और उसके बाद ही भुगतान किया जाएगा। #कुंभ मेला

3500 करोड़ की डिमांड, 17 से 21 करोड़ श्रद्धालु आने का अनुमान
मेलाधिकारी सोनिका ने बताया कि 2027 अर्द्धकुंभ मेले में 17 से 21 करोड़ श्रद्धालु आने का अनुमान है। इसलिए इसी आंकड़े को ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही हैं। मेले के लिए 3500 करोड़ के बजट की डिमांड भेजी गई है। कुंभ मेले के कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए तय समय के अनुसार सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। बैठक में मेलाधिकारी सोनिका, डीएम मयूर दीक्षित, एसएपी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सीडीओ आकांक्षा कोंडे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार और अपर कुंभ मेलाधिकारी दयानन्द सरस्वती समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए। कुंभ मेला

अर्द्धकुंभ मेले से पहले ये होंगे नए निर्माण कार्य
नजीबाबाद हाईवे पर गौरी पार्किंग स्थल में मल्टी मॉडल हब, मनसा देवी के बीच चण्डी देवी मन्दिर के बीचरोपवे का निर्माण, दिव्य प्रेम मिशन आश्रम के समीप नीलधारा में कल्चरल हब, नमामि गंगे घाट नीलधारा में लेजर शो,बैरागी कैम्प क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ों एवं धार्मिक संस्थाओं के कैम्पिंग की योजना, दक्षद्वीप क्षेत्र में मायापुर स्कैप चैनल के दोनो 15 और नये घाटों के निर्माण, आईरीस सेतु से श्री यंत्र मन्दिर होते हुए मातृ सदन तक मार्ग के सुदृढ़ीकरण, 700 से 800 मी0 की कच्ची सड़क को पक्की सड़क, नक्षत्र वाटिका के समीप कनखल ऐरिया कैनाल फ्रन्ट डेवलपमेन्ट, नक्षत्र वाटिका के पास पार्किंग ऐरिया, लैण्ड स्कैपिंग, पैदल स्थाई पुल, शमशान घाट कनखल के सामने स्थाई पुल, आनन्दमयी पुलिया से जान्ह्वी डेल होटल तक सिल्ट इजैक्टर के ऊपर सड़क निर्माण, खड़खड़ी शमशान घाट को चमगाद्ध टापू से जोड़ने हेतु स्थाई सेतु निर्माण संबंधित कई स्थाई कार्य किए जाएंगे। सभी स्थाई एवं अस्थाई निर्माण कार्यों को दिसंबर 2026 तक पूर्ण कर लिए जाए निरीक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता सिंचाई सुभाष चंद पांडे, मुख्य अभियंता सिंचाई चंद्र शेखर सिंह, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीके सिंह, अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार सहित संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे।

