हरिद्वार, 14 अक्टूबर। थाना कलियर पुलिस ने कप्तान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर मात्र 72 घंटे में बच्चे की चोरी और खरीद-फरोख्त के पूरे गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया। अमरोहा निवासी जहीर अंसारी की 3 माह के शिशु को सोती मां के पास से चोरी कर 4,90,000 रुपये में बेचे जाने की वारदात में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के दौरान 1 लाख रुपये नगद और ऑनलाइन भेजी गई 1 लाख की रकम को खाते में फ्रीज किया गया। बीती 11 अक्टूबर को जहीर अंसारी ने थाना कलियर में शिकायत दर्ज कराई कि वह पत्नी और 3 माह के बेटे के साथ जियारत के लिए कलियर आए थे। रात में दुकान के पास रुकने के दौरान दो अज्ञात महिलाएं उनके पास आईं। घुलने-मिलने के बहाने एक महिला ने शिकायतकर्ता की पत्नी के पास सोते बच्चे को चुरा लिया और फरार हो गई।

एसएसपी डोबाल के आदेश पर गठित टीम ने किया सघन अभियान
थानाध्यक्ष कलियर ने मामले की सूचना देने के बाद एसएसपी डोबाल ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और कलियर व आसपास के थानों की संयुक्त टीम गठित कर बच्चे की खोज का निर्देश दिया। तकनीकी सहयोग के लिए सीआईयू रुड़की को भी दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस टीम मेरठ पहुंची और आस मोहम्मद लंगड़ा तक पहुंची। पूछताछ में शहनाज, सलमा, अंचन, नेहा शर्मा और बच्चे के अंतिम खरीददार विशाल गुप्ता उर्फ अच्ची तक की पूरी चेन सामने आई। विशाल गुप्ता की 10 साल की शादी के बाद संतान न होने के कारण उसने बच्चे की खरीद की योजना बनाई थी।

कप्तान ने बताई बच्चा चोरी और बेचने की पूरी कहानी
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि चोरी के बाद शहनाज और सलमा ने बच्चे को 3 लाख रुपये में अंचन को बेचा, अंचन ने इसे 3,90,000 में नेहा शर्मा को बेचा और अंत में नेहा शर्मा ने 4,90,000 रुपये में विशाल गुप्ता को सौंप दिया। अधिकारियों के मॉनिटरिंग में और मुखबिर तंत्र के सहयोग से नाबालिक शिशु को महज 55 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर माता-पिता के हवाले किया गया। इस सफलता पर एसएसपी डोबाल ने आमजन से सावधानी बरतने की अपील की कि अजनबियों पर विश्वास नुकसानदेह साबित हो सकता है।

संयुक्त पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष कलियर: रविन्द्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक: बबलू चौहान, पुष्कर सिंह चौहान, हेडकांस्टेबल: जमशेद अली, रविन्द्र बालियान, नूर हसन, कांस्टेबल: जितेन्द्र सिंह, प्रकाश मनराल, भादूराम, महिला कांस्टेबल: सोफिया अंसारी, सरीता राणा, होमगार्ड: अंकित कुमार
SOG टीम:
निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, हेड कांस्टेबल अश्वनी यादव, चमन सिंह, कांस्टेबल महिपाल सिंह, अजय काला

