हरिद्वार। निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। आज हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका से अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा के कार्यालय के उद्घाटन होगा। शिवालिक नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास उन्होंने अपना चुनाव कार्यालय बनाया है। उद्घाटन अवसर पर कांग्रेस के कई बड़े नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहेंगे।

शिवालिक नगर चुनाव अभियान के समर्थन में उनके द्वारा शनिवार शाम एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में इष्ट मित्रों, वरिष्ठ नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और राणा महेश प्रताप सिंह को उनके चुनाव प्रचार में समर्थन देने का संकल्प लिया। बैठक में उपस्थित लोगों ने राणा महेश प्रताप सिंह की नेतृत्व, क्षमता और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

राणा महेश प्रताप सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा, “मैं आपके समर्थन व दिए गए प्यार के लिए आभारी हूँ। मैं आपके विश्वास को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करूँगा।” इस अवसर पर सुखबीर सिंह ढींडसा, पंकज बाटला, सुभाषीस लाल, विजयदीप सोलंकी, संदीप भारद्वाज, भोपाल चौधरी, अनुज दुआ, दिनेश रावत, सौरभ मिश्रा, अजय त्यागी, विकास त्यागी, राकेश त्यागी, प्रवीण त्यागी, ओमप्रकाश शुक्ला, संजीव विग कमल रहोईला आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।