हरिद्वार, 11 नवंबर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान में बनाए गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण कर दिया है। लोकार्पण के अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे। क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने पिच पर हाथ भी आजमाए।
पिच पर खड़े होकर उन्होंने क्रिकेट खेला। भाजपा विधायक आदेश चौहान ने बोलिंग कराई और मुख्यमंत्री ने शॉट जड़ डालें। बता दे कि नौ करोड़ के बजट से HRDA ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कराया है। लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की गई थी। कई विधायकों और अन्य जन प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया।
सीएम धामी ने कहा कि मजबूत इच्छा शक्ति और सोच का परिणाम है कि आज बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। इससे युवाओं में खेल के प्रति नया विश्वास जागृत होगा। देवभूमि उत्तराखंड आने वाले समय में खेलभूमि के नाम से जाना जाएगा। युवाओं के विकास में खेलों का विशेष महत्व है इसलिए उनकी सरकार ने विशिष्ट खेल नीति बनाई है। पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री खिलाड़ी उदयीमान योजना के तहत प्रोत्साहन दिया जा रहा है। यही कारण है कि आज राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के खिलाड़ी देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं।
उन्होंने आगामी राष्ट्रीय खेलो में भी युवाओं से बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की है। उन्हें पूरा विश्वास है कि युवा पूरी निष्ठा के साथ प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देते रहेंगे।
HRDA के उपाध्यक्ष IAS अंशुल सिंह बताया कि हरिद्वार के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए उन्होंने खेलों से संबंधित कई योजनाओं पर काम शुरू किया है। फ्लाईओवर के नीचे स्पोर्ट्स जोन, मायापुर में स्पोर्ट्स क्लब और क्रिकेट स्टेडियम इसके उदाहरण हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट चैंपियनशिप और ट्रायल कराने की योजना है। जल्द ही सभी कार्य धरातल पर नजर भी आने लगेंगे।