अनिल शर्मा, लालढांग।
हरिद्वार। सीओ सिटी जूही मनराल ने श्यामपुर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से रजिस्टरों का मिलान किया और मालखाने में रखे शस्त्रों की भी जानकारी ली।

जूही मनराल ने थाने के कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, भोजनालय, कर्मचारी गण बैरिक व थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शस्त्रों का अभ्यास व खुलवाने-बन्द की कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं।

साथ ही थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस व मालखाना सम्बन्धित रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। इसके साथ ही उन्होंने लम्बित विवचनाओं/प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने व आगामी शरदीय कांवड को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।