हरिद्वार, 1 अक्टूबर। विश्व सनातन धर्म महासभा एवं सनातन संयुक्त व्यापार संघ के तत्वाधान में दो अक्टूबर को लवकुश घाट ऋषिकुल पर श्राद्ध तर्पण किया जाएगा। राष्ट्र के प्रति समर्पित महाबलिदानियों का जिन्होंने अपने धर्म, राष्ट्र स्वाभिमान, देश की सीमीओं की रक्षा, बहन बेटियों की रक्षा करते हुए बलिदान दिया है। श्रीमहंत ब्राहानंद गिरी विश्व सनातन धर्म महासभा के संयोजन में श्राद्ध तर्पण किया जाएगा।
श्राद्ध तर्पण में स्वामी नित्यानंद पुरी, धर्मेन्द्रनाथ एवं श्री अखंड परशुराम अखाड़े के पंडित अधीर कौशिक, अघोर अखाड़ा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश धर्मेन्द्र नाथ, स्वामी आत्मानंद, साध्वी आरती गिरी, साध्वी ज्योति, रमेश कपूर एवं तर्पण करने वाले आचार्य गिरीश मिश्रा शामिल होंगे। श्रीमहंत ब्राहानंद गिरी महाराज ने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पित, देश रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों के लिए श्राद्ध तर्पण किया जाएगा। पूरे देश में सनातन संस्थाएं श्राद्ध तर्पण में भाग लेंगी।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों का बलिदानियों को सदैव याद रखना चाहिए। युवा पीढ़ी को संस्कार संस्कृति को जानने का भी मौका मिलेगा। दो अक्टूबर को श्राद्ध तर्पण में संत महापुरूष, सामाजिक संस्थाएं एवं युवा प्रतिभाग करेंगे।