लक्सर, हरिद्वार। निकाय चुनाव में मतदान से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। लक्सर नगर पालिका से अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह जग्गी ने कुछ लोगों पर अभद्रता, गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया। उन्होंने जनता से निष्पक्ष और ईमानदार प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
जगदेव सिंह जग्गी ने बताया कि वो लक्सर गांव में अपने समर्थकों से मिलने गए थे। तभी वहां पहले से मौजूद कई लोग उनके विरोध में उतर आए। उनके साथ गाली गलौज की गई। गाली गलौज के साथ मारपीट भी की गई। जब उन्होंने गाली गलौज और मारपीट का विरोध किया तो उनकी गाड़ी के शीशे तक फोड़े गए।

उन्होंने कहा कि लक्सर गांव में यदि उनके समर्थक मौजूद नहीं होते तो उनकी जान पर भारी पड़ गई थी, वो बमुश्किल अपनी जान बचाकर वहां से भागे। जगदेव सिंह जग्गी ने कहा कि वो नहीं जानते कि ऐसा करने वाले किस पार्टी के लोग थे लेकिन उन्होंने लक्सर से जनता से अपील की है कि ऐसे लोगों का बिल्कुल भी समर्थन न किया जाए और एक सही और ईमानदार प्रत्याशी को ही अपना चेयरमैन चुना जाए। ऐसे लोगों को सिर्फ वोट की चोट से ही सबक सिखाया जा सकता है।

हालांकि हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जैसे तैसे करके मामला शांत कराया। फिलहाल लक्सर गांव में पुलिस खास सतर्कता बरत रही है।