हरिद्वार,16 दिसंबर। हरिद्वार की बहादराबाद थाना पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी आई 10 कार में शराब का जखीरा लेकर हरिद्वार पहुंचे थे। मगर हरिद्वार में एंटर करने के पहले पुलिस की सूझबूझ से दोनों हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के नाम विशाल और राहुल हैं। विशाल झबरेड़ा थाना क्षेत्र के सड़ोली गांव का निवासी है जबकि राहुल सहारनपुर के नकुड़ का निवासी है।
दरअसल उत्तराखंड में निकाय चुनाव होने वाले हैं। निकाय चुनाव से पहले शराब तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा खास सतर्कता बरती जा रही है। देर शाम बहादराबाद थाना क्षेत्र में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आई 10 कार को रोका गया और कार की तलाशी ली गई तो उसमें देसी शराब की 20 पेटियां बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वो चुनाव में शराब की तस्करी करने के लिए हरिद्वार शराब लेकर जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ….
1- उप नि0 खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी शांतरशाह
2- का0 अंकित कुमार
3- का0 बलवंत सिंह
4 अवनेश राणा
5 का0 चंदन सिंह चौहान