हरिद्वार, 03 अक्टूबर। – कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार की सड़कों में हुए गड्ढों में खड़े होकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं ने आवाजाही कर रहे राहगीरों को जागरूक करने का काम भी किया। इस दौरान आरोप लगाए गए कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार हावी है। कमीशनखोरी के चलते सड़कों में बार बार गड्ढे हो जाते हैं जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सड़को के गड्ढे केवल मिट्टी, पत्थर से भरे जा रहे हैं। कमीशनखोरी के चलते घटिया सामग्री लगाई जा रही है। यही कारण है कि सड़कों में बार बार गड्ढे हो रहे हैं और जनता चोटिल हो रही है।
पहले तो मेयर को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता था मगर अब तो भाजपा सरकार का राज है, फिर भी भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।