उत्तराखंड, 23 नवंबर। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम की मतगणना के लिए 14 टेबिल लगाई गई हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गई। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू होगी।
इन उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला ……
केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल यानि यूकेडी ने डा. आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा है। तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं।
जानिए क्यों कराना पड़ा उपचुनाव …..
2024 में नौ जुलाई को केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हो गई थी। 20 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव हुए। 90 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मैदान में उतरे छह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 2:00 बजे तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।