हरिद्वार,13 दिसंबर। लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से सनसनी मच गई है। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चंदपुरी खादर गांव के पास से ही खेतों में दबे हुए प्रॉपर्टी डीलर के शव को बरामद कर लिया है। रोशनाबाद मुख्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले का खुलासा किया।
जानिए क्या था पूरा मामला ……
बीती 9 दिसंबर को कुड़कावाला थाना डोईवाला देहरादून निवासी रमेश चन्द s/o स्व0 निकसाराम द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि दिनांक 8 दिसंबर को उनके बेटे रामशंकर उम्र लगभग 48 वर्ष जो कि दिन में ग्राम –कुड़कावाला डोईवाला देहरादून से अपनी प्रोपर्टी डीलिंग के आफिस निकट पैट्रेल पम्प खानपुर आया था। समय करीब 6.00 बजे सांय को उसके फोन पर फोन किया गया तो उसका फोन लगातार बन्द आ रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना खानपुर पर गुमशुदगी पंजीकृत किया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु एसपी ग्रामीण व सीओ लक्सर के निकट पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी आने जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ सहित व्यापक प्रचार प्रसार हेतु फोटो पम्पलेट चस्पा किये गये। आज दिनांक 13-12-2024 को सटीक जानकारी, कुशल सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी/ कॉल डिटेल विश्लेषण के आधार पर मुखबिर की सूचना पर ग्राम चन्द्रपुरी से संदिग्धों से पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गुमशुदा रामशंकर हमारे गांव में आता रहता है। उसकी हमारे गांव के आसपास जमीन भी है हमे पता था कि रामशंकर अच्छे रुपये पैसे वाला आदमी है। 8 दिसंबर को हम दोनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ कम्बलपुर खेतों की तरफ गये थे। तो वहां पर हमे रामशंकर मिल गया।
फिर हमने रामशंकर को जमीन देखने के बहाने बुलाया और अन्दर खेत में पकड लिया और उसकी मुहं दबाकर हाथ पैर बांध लिये फिर उसके बाद हमने उसकी तलाशी ली तो उसके पास केवल 400 रुपये मिले। फिर हमें रामशंकर पर गुस्सा आ गया तब हमनें रामशंकर का मोबाईल फोन ले लिया और उसको डराकर उससे उसके फोन का पासवर्ड और फोन पे का पिन मांगा फिर हम लोग डर कि कहीं रामशंकर हमें जेल ना भिजवा दे। वह चिल्ला रहा था, तब हमने रामशंकर के मुहं पर टेप लगा दिया और उसका मुह बन्द कर दिया थोडी देर बार रामशंकर की मौत हो गयी थी। फिर हम लोग डर गये और हमने रामशंकर की बॉडी को अपनी कार सं0 UP12 AN 8378 KUV 100 से लेकर चन्दपुरी घाट के आगे गये और रामशंकर के डेड बाडी को एक कट्टे में डालकर रेत में खडडा खोदकर उसे दबा दिया और घर वापस आ गये।
उसके दूसरे दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मंगलौर पेट्रोल पम्प पर गया था तथा अलग अलग वह कुल 30000 (तीस हजार रुपये ) निकाले थे। अगले दिन रोबिन रामशंकर का फोन लेकर रुपये निकालने के लिये मण्डावर बिजनौर गया लेकिन मोबाईल फोन से रुपये नहीं निकल पाये। तीसरे दिन रोबिन रामशंकर के मोबाईल से रुपये निकालने के लिये मीरापुर गया था लेकिन वहां भी रुपये नहीं निकल पाये। फिर उसके बाद अक्षय व अंकित ने उस मोबाईल फोन दाबकीखेडा में रास्ते के किनारे खडडा खोद कर उसमें दबा दिया तथा रामशंकर की मोटरसाईकिल को मेन सडक पर छोड दिया। घटना के दिन ही हमने रामशंकर के टोपी और हेलमेट तथा उसके आधार कार्ड, पेन कार्ड व अन्य दस्तावेजों को मेन रोड पर टायर फैक्ट्ररी के पास फेंक दिया । उपरोक्त सम्बम्ध में थाना हाजा पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-रोबिन पुत्र कमल सिंह,
2-अक्षय पुत्र प्रेम सिहं
फरार अभियुक्त
अंकित पुत्र अमरपाल –
निवासीगण चन्दपुरी खादर थाना खानपुर
पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक खानपुर रविन्द्र शाह
2-उ0नि0 बबलू चौहान
3-उ0नि0 भजराम चौहान
4-उ0नि0 उपेन्द्र सिंह
5-उ0नि0 समीप पाण्डेय
6-उ0नि0 उमेश कुमार लोधी (चौकी प्रभारी इमली खेड़ा)
7-कानि0 सुनील कुमार
8-कानि0 अरविन्द रावत
9- C.I.U. रुड़की प्रभारी उ0नि0 संजय पूनिया व टीम