हरिद्वार – कांवड़ियों के भेष में आने वाले हुड़दंगियों से पुलिस से निपटेगी। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि कावड़ यात्रा एक तीर्थ यात्रा है और सभी को भक्ति भाव के साथ कांवड यात्रा करनी चाहिए। सोमवार शाम हरिद्वार पहुंचे डीजीपी अभिनव कुमार ने कावड़ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। मेला नियंत्रण भवन में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए डीजीपी ने जिला पुलिस के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि इस बार की कावड़ यात्रा भी हर साल की तरह सकुशल संपन्न हो उसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
साथ ही उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि कुछ उपद्रवी तत्व जो कावड़ियों की भीड़ में आकर उपद्रव करते हैं और शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करते हैं। उनसे पुलिस सख्ती से निपटेगी।