हरिद्वार। मंगलवार शाम करीब सात बजे बारिश के चलते काली मंदिर के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े पत्थर रेलवे लाइन पर आ गिरे। अचानक हुए भूस्खलन से रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। दर्जनों ट्रेनें देर से चल रही हैं, जबकि कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ा।

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और जेसीबी मशीनों की मदद से लाइन पर गिरे पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया गया। अंधेरा और लगातार बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

गौरतलब है कि इस मानसून सीजन में हरिद्वार रेलवे ट्रैक के आसपास यह तीसरी बार भूस्खलन की घटना हुई है। लगातार बारिश के चलते पहाड़ी की मिट्टी ढीली होने से बार-बार ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते स्थायी समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

