हरिद्वार। जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम मंगलवार को चरण पादुका मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने अखााड़ा परिषद के अध्यक्ष और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंट की। इस दौरान उन्होंने अहमद नदीम को माता की चुनरी पहनाकर आशीर्वाद दिया। अहमद नदीम ने कहा कि रविंद्रपुरी महाराज न केवल संत समाज के आदर्श हैं, बल्कि कांवड़ मेले जैसे विराट आयोजन को सफल बनाने में भी उनका योगदान अतुलनीय है। चरण पादुका मंदिर में जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद ने महाराजश्री से शिष्टाचार भेंट की और कांवड़ मेले के दौरान प्रशासन को दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने जिला सूचना अधिकारी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा अधिकारी मेहनत और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नदीम अहमद जैसे अधिकारियों से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज के प्रति समर्पण और निष्ठा से काम करने वाला हर अधिकारी देश की सच्ची सेवा कर रहा होता है।
जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का सेवा भाव अत्यंत प्रेरणादायक है। कांवड़ मेले के दौरान जहां एक ओर प्रशासन व्यवस्था संभाल रहा है, वहीं महाराजश्री शिविरों के माध्यम से लाखों शिवभक्तों की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजश्री समाज, संस्कृति और अध्यात्म के समन्वय का जीवंत प्रतीक हैं। उनका मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायक रहता है।

