हरिद्वार। सावन शिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवड़ मेला 2025 के सफल और सुरक्षित संपन्न होने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया और श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस बार के कांवड़ मेले में रिकॉर्ड तोड़ करीब चार करोड़ 50 लाख शिवभक्त हरिद्वार पहुंचे और मां गंगा से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद कांवड़ मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो कि मां गंगा और भगवान शिव की कृपा का परिणाम है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व का जताया आभार
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कराई गईं, जिससे कांवड़ मेले का संचालन अत्यंत सुचारु रूप से हो सका।

यातायात व्यवस्था बनी बड़ी उपलब्धि
डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पुलिस विभाग ने सुरक्षा के साथ-साथ इस विशाल यात्रा के दौरान जटिल यातायात व्यवस्था को भी सफलतापूर्वक संचालित किया। ट्रैफिक प्लानिंग की बदौलत मेले के दौरान किसी प्रकार की बड़ी अव्यवस्था नहीं देखने को मिली।

हर जिम्मेदार को कहा धन्यवाद
जिलाधिकारी और एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों, जवानों, होमगार्ड, पीआरडी, अर्धसैनिक बलों, प्रशासनिक अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों और संत समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति ने इस मेले को सफल बनाने में ईमानदारी से सहयोग किया।

मीडिया का भी जताया आभार
प्रेस प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए डीएम ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई गई, जिससे जागरूकता और सहयोग बढ़ा।
सफाई पर अब विशेष ध्यान
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि अब कांवड़ मेला क्षेत्र और कांवड़ पटरी मार्गों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। अगले तीन दिनों तक सफाई और वेस्ट मैनेजमेंट पर फोकस रहेगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
प्रशासन की मौजूदगी रही अहम
इस मौके पर एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी सदर जितेंद्र चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ निहारिका सेमवाल, तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।