हरिद्वार, संवाददाता। लक्सर के वार्ड नंबर 6 में बीते एक सप्ताह से बनी जलभराव की समस्या को लेकर आखिरकार राहत की शुरुआत हो गई है। स्थानीय लोगों की शिकायत और गुहार पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सोमवार को मौके पर कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन ने जेसीबी मशीन मंगाकर बंद पड़े नाले को तुड़वाया और पानी की निकासी शुरू कराई।
बीते एक सप्ताह से वार्ड नंबर 6 के लक्सर पीठ बाजार पुलिया, बारात घर के पीछे की कॉलोनियों, पुलिस चौकी वाली गली, मंदिर वाली गली, पीर के पीछे रेलवे कॉलोनी और बाजार के जर्जर सरकारी भवन के आसपास पानी भरा हुआ था। लंबे समय से रुके पानी के कारण दुर्गंध, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा बढ़ गया था।

डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर नगर पालिका व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने जलनिकासी कार्य शुरू किया। जेसीबी से नाला खोलकर पानी का बहाव तेज किया गया। प्रशासन का कहना है कि समस्या के स्थाई समाधान के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के त्वरित हस्तक्षेप की सराहना की। निवासी रवि, अंकित, अंकुश, सुभाष आदि ने बताया कि कई दिनों से पानी भरा होने से हालात खराब थे, लेकिन डीएम के आदेश पर कार्रवाई शुरू होने से अब राहत मिलने लगी है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग पानी में कचरा न डालें, ताकि निकासी अवरुद्ध न हो और भविष्य में ऐसी समस्या दोबारा न बने।

लोगों को उम्मीद है कि कि बहुत जल्द स्थानीय प्रशासन डीएम के निर्देश पर जल निकासी की एक विस्तृत योजना बनाएगा और जलभराव की इस समस्या का स्थाई समाधान करेगा।
“डीएम साहब का हार्दिक आभार कि उन्होंने मामला संज्ञान में आते ही समस्या का संज्ञान लिया। हमें उम्मीद है कि डीएम साहब के निर्देश पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान होगा।” — हर्ष पाल उर्फ बंटू, सभासद, वार्ड नंबर 6, लक्सर