हरिद्वार, 28 जून। सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध जिलाधिकारी मईयूर दीक्षित ने सख्त रुख अपनाया है। प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिलाधिकारी ने राजस्व व खनन विभाग की संयुक्त टीम को छापेमारी के निर्देश दिए। शुक्रवार की देर रात्रि तक लक्सर तहसील क्षेत्र में की गई कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन एवं भंडारण में संलिप्त 8 स्टोन क्रेशर सीज किए गए हैं जिनमें किसान स्टोन क्रेशर (महतोली), गणपति स्टोन क्रेशर (झींवरहेड़ी), वानिया स्टोन क्रेशर (महतोली), तुलसी स्टोन क्रेशर (मुजफ्फरपुर गुजरा), सूर्या स्टोन क्रेशर (मुजफ्फरपुर गुजरा), दून स्टोन क्रेशर (महतोली), शुभ स्टोन क्रेशर (मुजफ्फरपुर गुजरा) और नेशनल एसोसिएट (मुजफ्फरपुर गुजरा) शामिल हैं। प्रशासन ने इनके ई-रवन्ना पोर्टल को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है जिससे खनिज परिवहन की ऑनलाइन अनुमति रद्द हो गई है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध खनन और भंडारण करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य को राजस्व की क्षति पहुंचाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी देते हुए बताया कि उनके निर्देश पर पूरे जनपद में अभी तक 12 स्टोन क्रेशर बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क दौड़ रहे अवैध खनन के वाहनों को भी सीज किया जाएगा।