हरिद्वार। नामांकन प्रक्रिया के बाद निकाय चुनाव लड़ने वाले नेताओं ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। हरिद्वार से भाजपा की मेयर प्रत्याशी किरन जैसल ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या से से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने चुनाव में डॉ चिन्मय पंड्या से समर्थन की अपील भी की।

इसके साथ ही भाजपा से दावेदारी कर चुकी समाजसेवी डॉ कल्पना चौधरी ने भी किरण जैसल को समर्थन दिया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं भी दी।
वीडियो संदेश जारी कर डॉ कल्पना चौधरी ने कहा कि उन्होंने भी भाजपा से मेयर प्रत्याशी बनाए जाने के लिए आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने किरन जैसल को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है इसलिए वो भी किरण जैसल को शुभकामनाएं देती हैं और उनकी जीत की कामना भी करती है। उन्होंने बताया कि वो अभी प्रयागराज जा रही हैं और वापस लौटकर किरण जैसल के लिए चुनाव प्रचार करेंगी और उन्हें जीत दिलाएंगी।
