हरिद्वार। लंबे इंतज़ार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार को नया प्राचार्य मिल गया है। प्रदेश के वरिष्ठ और अनुभवी चिकित्सक प्रो. डॉ. चंद्र मोहन सिंह रावत ने मंगलवार को प्राचार्य पद का कार्यभार संभाल लिया। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के विकास को लेकर नई उम्मीदें जग गई हैं।
डॉ. रावत का नाम उत्तराखंड की चिकित्सा शिक्षा में एक बड़े अनुभव और उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। वह इससे पहले वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) और सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में बतौर प्राचार्य 12 साल से अधिक समय तक सेवाएं दे चुके हैं। उनके नेतृत्व में दोनों ही संस्थानों ने तेज़ी से प्रगति की और प्रदेश के अग्रणी चिकित्सा संस्थानों में अपनी पहचान बनाई।
स्थानीय लोगों और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े कार्मिकों का कहना है कि डॉ. रावत की नियुक्ति हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। कॉलेज के कई अधूरे कार्य और व्यवस्थाएं उनके अनुभव से अब गति पकड़ सकती हैं।
इस नियुक्ति को लेकर क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार जताया है। लोगों को उम्मीद है कि डॉ. रावत की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व में हरिद्वार मेडिकल कॉलेज जल्द ही प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा शिक्षा केंद्रों की कतार में शामिल होगा।

