हरिद्वार, 11 अप्रैल – हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में नशीली और नारकोटिक दवाओं की अवैध बिक्री पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और सिडकुल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण कर एक मेडिकल स्टोर को भारी अनियमितताओं के चलते सील कर दिया। निरीक्षण के दौरान टीम को मेडिकल स्टोर में शराब की बोतलें, फ्रिज में गंदगी और दवाओं पर जमी धूल मिली। सबसे गंभीर बात यह रही कि बिना डॉक्टर की पर्ची के नशीली और प्रतिबंधित दवाएं खुलेआम बेची जा रही थीं।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। प्रशासन की यह सख्ती हरिद्वार में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। औचक निरीक्षण के बाद क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया है और अब सभी को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोर में जरूरी रिकॉर्ड गायब थे और मादक दवाओं का भंडारण भी नियमों के खिलाफ किया गया था। ऐसे मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।