हरिद्वार। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित मां गंगा मेटरनिटी एंड आई केयर हॉस्पिटल में रविवार को लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया। चंद घंटों के भीतर प्रसव के दौरान दो प्रसूताओं की मौत ने अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। जैसे ही मौतों की खबर परिजनों तक पहुंची, अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। गुस्साए परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

घटना के बाद अस्पताल का डॉक्टर और तमाम स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की लेकिन परिजनों के आक्रोश के आगे मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना रहा। वहीं, मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इसे चिकित्सा लापरवाही का गंभीर मामला बताते हुए अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मृतक महिलाओं की पहचान मीनाक्षी (निवासी ननौता, सहारनपुर, हाल निवासी सिडकुल) और खुशबू (निवासी नारसन) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि दोनों को सामान्य प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के दौरान सब कुछ सामान्य था, लेकिन डिलीवरी के समय उनकी अचानक हालत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया। हालांकि, दोनों नवजात शिशु सुरक्षित हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है।

घटना के बाद परिजनों में आक्रोश का माहौल है। परिजनों ने जिला प्रशासन से अस्पताल संचालकों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर अस्पताल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि अस्पताल में लापरवाही और अनुभवहीन स्टाफ के चलते यह हादसा हुआ है, जिसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
पुलिस कर रही जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।