हरिद्वार। रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में विदेशी नंबर से आई धमकी भरी फोन कॉल के मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने विदेश में बैठे साथी के साथ मिलकर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर पीड़ित से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कलियर थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मामले का सफल खुलासा कर दिया। बताया कि बीती 30 अक्टूबर को धनौरी निवासी रवि कुमार को मोबाइल से कॉल आई, जिसमें खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। धमकी मिलने पर पीड़ित ने पिरान कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू करवाई। जांच में कॉल का संबंध हरियाणा के जिला रोहतक के ग्राम किलोई से जुड़ा पाया गया। आगे की जांच में सामने आया कि अजय हुड्डा, जो आर्मेनिया में नौकरी करता है, उसने ही विदेश से धमकी भरी कॉल की थी। कॉल करने के लिए पीड़ित और उसके भाई का नंबर उसे उसके साथी आशीष सैनी ने उपलब्ध कराया था। पुलिस ने मामले में मुख्य भूमिका निभाने वाले आरोपी आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कॉल करने वाला उसका साथी अजय हुड्डा अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, एसआई पुष्कर सिंह चौहान और सिपाही सोनू कुमार और सीआईयू टीम से निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, सिपाही चमन सिंह, मनमोहन भंडारी, महिपाल सिंह और राहुल नेगी शामिल रहे।

