हरिद्वार। गर्मियों की शुरुआत होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हरिद्वार के सलेमपुर गांव के पास एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयंकर थी कि दूर तक धुएं का गुब्बार फैल गया। धुएं के कारण आस पास मौजूद लोग को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान रिहायशी इलाकों में कबड़खाने संचालित होने पर लोगों में आक्रोश भी देखा गया। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाने सलेमपुर क्षेत्र में बिना अनुमति के कबाड़ के गोदाम बनाए जा रहे हैं जिससे आग लगने की आशंका बनी रहती है।

वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अवैध रूप से संचालित कबाड़ के गोदामों की भी जांच कराई जाएगी।