हरिद्वार। हरिद्वार के इब्राहिमपुर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हो गया। फैक्ट्री में रविवार शाम 7 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे जो लापता बताए जा रहे थे। कई कर्मचारी आग में झुलसकर बाहर भी निकले।

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटों तक आग बुझाने की कोशिश की गई। कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया क्योंकि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

जानकारी के मुताबिक़ शाम के वक्त एक टैंकर केमिकल लेकर गोदाम में पहुंचा था। इस बीच टैंकर में आग लग जाने से आग पूरे गोदाम में फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पथरी थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर में अवैध रूप से ये केमिकल गोदाम चल रहा था। आग और फंसे हुए लोगों के बारे में पुलिस के अधिकारी ज्यादा कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की कोशिश में जुटी रही।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेडकी टीमें आग बुझाने का कार्य कर रही हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।