अनिल शर्मा, लालढांग
श्यामपुर, हरिद्वार। चंडी देवी मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों पर आखिरकार पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाते हुए पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस, वन विभाग और मंदिर समिति की संयुक्त टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि दुकानदारों ने तय सीमा लांघकर सामान फैला रखा था, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हो रही थी। इससे पहले भी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद दुकानें दोबारा सजा दी गईं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर ही अतिक्रमण हटवाया और अशोक (हर की पैड़ी), मोहित (विष्णुघाट), विनोद ठाकुर (कनखल), अनूप पूनिया (ब्रह्मपुरी) और गीता (कांगड़ी) के खिलाफ श्यामपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया।

अभियान में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उप निरीक्षक मनोज रावत, देवेंद्र सिंह तोमर, हे0का0 अनिल कुमार और का0 अनिल रावत शामिल रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मंदिर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए आगे भी इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।