हरिद्वार, संवाददाता। मुल्तान सेवा समिति की ओर से आगामी रविवार 2 नवंबर को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। भीमगोडा स्थित श्री मुल्तान सेवा समिति धर्मशाला में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले इस शिविर में आंखों की जांच के साथ ही शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच भी की जाएगी। मौके पर चश्मों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा तथा जरूरतमंद मरीजों का ऑपरेशन भी कराया जाएगा। शिविर दिवंगत यदूराना देवी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त मुल्तान सेवा समिति आई केयर हॉस्पिटल, दिल्ली की ओर से विख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रविता खुराना मरीजों की जांच करेंगी।

समिति के प्रशासनिक अधिकारी संजय चुघ ने बताया कि संगठन पिछले सौ वर्षों से अधिक समय से दिल्ली में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर रहा है। हरिद्वार में यह दूसरा शिविर है। पिछले वर्ष करीब 500 लोगों ने लाभ प्राप्त किया था। इस वर्ष भी दवाएं, चश्मे और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रही है। अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है। शिविर में समिति के प्रधान रोशन लाल ठुकराल एवं मुख्य सचिव हरीश बजाज भी मौजूद रहेंगे।

